IPL 2023 के मैच नंबर 48 में सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में डिफेडिंग चैम्पियंस गुजरात टायटंस(GT) ने राजस्थान रॉयल्स(RR) को बुरी तरह हराकर पॉइंट्स टेबल में अपने टॉप की पॉजीशन को बरकरार रखा। इससे पहले गुजरात को उनके घर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली केपिटल्स के हाथों लो स्कोरिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद 5 मई को टीम ने शानदार वापसी करते हुए राजस्थान को आड़े होथों लिया।
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर राज्सथान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में राजस्थान अपने 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई टीम ने 17.5 ओवरों में ऑल आउट होकर सिर्फ 118 रन बनाए जिसे चेस करने में गुजरात ने ज्यादा वक्त नहीं लिया। गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 13.5 ओवरों में ही 119 रनों के लक्ष्य को हासि कर लिया और 2 पाइंट्स बटोरे।
मैच के हीरो रहे राशिद खान जिन्होने 3 विकेट चटकाए, राशिद ने पिछले मैच में शतक बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, आर अश्विन और पावर हिटर शिमरॉन हेटमायर का विकेट लिया।
वहीं बात अगर पॉइंट्स टेबल की करें तो इस मैच में जीत के बाद भी गुजरात टाइटंस टॉप पर बनी हुई है। गुजरात के पॉइंट्स 14 हैं ज IPL की सभी 10 टीमों में सबसे ज्यादा हैं। गुजरात ने 10 मैचों में से 7 मैच जीते हैं वहीं 3 में उन्हें हार मिली है, कुल 14 नंबरों के साथ गुजरात लिस्ट में सबसे ऊपर है।
बात राजस्थान की करें तो इस हार के बाद भी नंबर 4 पर बनी हुई है। टीम ने अबतक कुल 10 मैच खेले हैं जिनमें से 5 में उन्हें जीत और 5 में हार झेलनी पड़ी है।