(विशाल सारस्वत) नोएडा डेस्क। RCB ने Lungi Ngidi के रिप्लेसमेंट के तौर पर जिम्बाब्वे के एक फास्ट बॉलर को टीम में शामिल किया है ये बदलाव टीम में ठीक प्लेऑफ से पहले किया गया है. 28 साल के ब्लेसिंग मुज़ारबानी जिमबाब्वे की ओर से तेज गेंदबाज के रुप में खेलते है और अब RCB की ओर से IPL 2025 के प्लेऑफ में खेलते नजर आएंगे. आरसीबी ने ये मास्टर स्ट्रोक ठीक प्लेऑफ में पहुंचने से पहले किया है, ब्लेसिंग मुज़ारबानी की गिनती दुनिया के सबसे लंबे खिलाड़ियों में की जाती है.
कैसे मुज़ारबानीने किया लुंगी को रिप्लेस
दरअसल, WTC फाइनल को ध्यान में रखते हुए साइथ अफ्रीका ने अपने सभी खिलाड़ियों को 26 मई तक IPL 2025 से वापिस बुलाया है. Lungi Ngidi अफ्रीका के मेन बॉलरों में से एक है जो कि WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. हालाकि लुंगी एन्गिडी RCB के लिए 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते दिखाई देगें लेकिन आगे के ग्रुप स्टेज के मैचों में और प्लेऑफ में ब्लेसिंग मुज़ारबानी RCB की ओर से खेलते दिख सकते हैं.
यह भी पढ़े: कैसे तय किया 80 लाख से 13 करोड़ तक का सफ़र,एक झाड़ू लगाने वाले से करोड़ों के मालिक बनने की कहानी
IPL 2025 में सबसे लंबे प्लेयर ?
ब्लेसिंग मुज़ारबानी की हाईट की बात करें को 6 फीट 8 इंच बताई जा रही है मार्को यानसन की भी यही हाईट है. उनकी लंबाई भी 6 फीट 8 इंच है, यानी ये दोनों मौजूदा क्रिकेट के दो सबसे लंबे प्लेयर हैं. यानसम पंजाब किंग्स की ओर खेलते हैं और अब RCB में जिनकी एंट्री हुई है वो ब्लेसिंग मुज़ारबानी हैं.
आपको बता दे कि पाकिस्तान के किंग कहे जाने वाले बल्लेबाज बाबर आजम 6 फीट 8 इंच लंबे ब्लेसिंग मुज़ारबानी के सामने कैसे कांपते हैं. मुज़ारबानीने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर को 5 बार आउट किया है, जो इस बात का सबूत है कि बाबर मुज़ारबानी के सामने पिच पर ज्यादा देर खड़े नहीं रह सकते हैं इस दौरान बाबर आजम ने उनके खिलाफ 105 गेंदों पर 21.20 का ही औसत रहा है जिसमें उन्होनें106 रन बनाए हैं.