IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर पंजाब किंग्स (PBKS)और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुल्लांपुर में खेला जाएगा. यह मुकाबला भले ही 20 ओवर का हो, लेकिन इसका नतीजा सिर्फ 36 गेंदें तय कर सकती हैं. ये 36 गेंदें होंगी पावरप्ले की – यानी दोनों टीमों की पारी के पहले 6 ओवर मैच की दिशा बता सकते हैं. जिनमें पंजाब की बल्लेबाजी और बेंगलुरु की गेंदबाजी आमने-सामने होगी.
पावरप्ले में पंजाब Vs बेंगलुरु
पंजाब की ताकत इस सीज़न में उसकी पावरप्ले में धुआंधार शुरुआत रही है. IPL 2025 में पावरप्ले के दौरान पंजाब ने 10.02 रन प्रति ओवर की औसत से रन बनाए हैं, जो कि सभी टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. पंजाब के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पावरप्ले में गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं और शुरु में ही विपक्षी टीम को दबाव में ले आते हैं.
वहीं दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)की गेंदबाजी पावरप्ले में सबसे किफायती रही है. उनका इकॉनमी रेट 8.79 है, जो इस सीज़न में सबसे कम है. उन्होंने IPL 2025 के पावरप्ले में सबसे ज्यादा 43.5% डॉट बॉल डाली हैं, जो यह बताता है कि उनकी गेंदबाजी ने विरोधी बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका है.
फाइनल का टिकट किसका ?
यही वह टकराव है जो इस क्वालिफायर की दिशा तय करेगा. यानी पंजाब की तूफानी शुरुआत बनाम बेंगलुरु की कसी हुई गेंदबाजी, आसान शब्दों में कहें तो यह मैच पंजाब की बल्लेबाजी और बेंगलुरु की गेंदबाजी में होगा. जो कि पारवप्ले में भिड़ेंगे. अगर पंजाब अपने अंदाज़ में तेज़ शुरुआत करने में सफल रही, तो वह मैच पर हावी हो सकती है. लेकिन अगर बेंगलुरु की गेंदबाजी ने शुरुआत में ही विकेट निकाल लिए या रन रेट दबाया, तो फाइनल की टिकट उन्हें मिल सकती है.
इसलिए कहा जा रहा है कि भले ही मैच 120 गेंदों का हो, पर इसका असली फैसला पावरप्ले की 36 गेंदों में होगा. अब देखना है कि पावरप्ले के फेज में किसकी ताकत किस पर भारी पड़ती है – पंजाब की बैटिंग या बेंगलुरु की बॉलिंग?
यह भी पढ़े : Virat Kohli ने ‘लीक’ कर दी क्वालिफायर-एलिमिनेटर की डिटेल, जानें प्लेऑफ में GT-MI और PBKS का ‘अंकगणित’