IPL 2025 : 24 मई को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के मुकाबले एक खिलाड़ी ने सारे आईपीएल के समीकरणों को तितर-बितर करके रख दिया. इस खिलाड़ी ने अकेले ही IPL 2025 के प्लेऑफ के हिसाब किताब बदल में बड़ा उलटफेर कर दिया है. हम बात कर रहे हैं समीर रिजवी की. दिल्ली ने समीर को 95 लाख रुपये में खरीदा और समीर ने उस पैसे की कीमत अदा भी की, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले के बाद जो प्लेऑफ में टॉप-2 की गणित सुलझ नहीं पा रही है उसकी बड़ी वजह मेरठ के समीर रिजवी हैं.

इस पारी ने बिगाड़ा IPL का समीकरण
दिल्ली ने IPL 2025 का अपना लास्ट ग्रुप मैच पंजाब के साथ खेला, जिसमें पंजाब को उन्होंने 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत की बहुत बड़ी वजह समीर रिजवी रहे, उन्होंने एक लगभग हारा हुआ मैच अपनी तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली की झोली में डाल दिया और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. समीर ने 25 गेंदों में 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे, समीर की इस इनिंग ने IPL 2025 के प्लेऑफ का सारा समीकरण तहस-नहस कर दिया.
यह भी पढ़ : Shubhman Gill की होगी बल्ले-बल्ले! टेस्ट कप्तानी के साथ मिलेगी इतने करोड़ की सौगात
समीर रिजवी ने कैसे आईपीएल 2025 का पूरा समीकरण बदल दिया. पंजाब किंग्स के पास दिल्ली को हराकर टॉप टू में अपनी जगह पक्की करने का बेहतरीन मौका था. लेकिन समीर रिजवी की धमाकेदार पारी की वजह से पंजाब ऐसा नहीं कर पाया. अब हुआ ये है कि जहां गुजरात और पंजाब टॉप टू में आते दिख रहे थे, वहीं अब RCB और मुंबई इंडियंस के लिए मौके बनते दिख रहे हैं.

RCB कैसे करें टॉप ?
आरसीबी और मुंबई इंडियंस (MI) अब टॉप 2 में कैसे जगह बनाएंगे. ऐसा तब होगा जब सीएसके की टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में गुजरात टाइटंस को हराएगी और मुंबई इंडियंस अपने आखिरी ग्रुप मैच में पंजाब को हरा देती है. वहीं आरसीबी के लिए एलएसजी को हराना भी जरूरी है. ऐसे में होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टॉप 2 में पहले नंबर पर होगी जबकि मुंबई इंडियंस (MI) दूसरे नंबर पर होगी.