नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली लम्बे समय से टीम इंडिया के लिए तीनो फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है। बतौर बल्लेबाज़ अब वो रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलेंगे। सितंबर 2021 में विराट ने टी-20 टीम की कमान छोड़ दी थी, जिसके बाद दिसंबर में सेलेक्टर्स ने एक बड़ा फैसला करते हुए विराट को वनडे टीम की कप्तानी से भी मुक्त कर दिया था। इसके बाद टेस्ट में साउथ अफ्रीका से सीरीज हारने के बाद कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया।
रोहित की कप्तानी में कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में उतरना है। दोनों आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ एक साथ नजर आए जिसके बाद टीम ने टी-20 और टेस्ट मैच पर ज्यादा ध्यान दिया।
रोहित शर्मा का IPL में शानदार प्रदर्शन रहा है, उनकी अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने 5 बार खिताब अपने नाम किया है। अपने अनुभव और खेल की समझ से रोहित पहले से ही इस पद के दावेदार के तौर पर देखे जा रहे थे। रोहित की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 2018 में एशिया कप अपने नाम किया था।
(उज्ज्वल चौधरी)