रमीज राजा को PCB के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है, उनकी जगह अब नजम सेठी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का पद संभालेंगे। बता दें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने नजम सेठी के नाम पर मुहर लगाई है।
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद अचानक PCB अध्यक्ष के पद से रमीज राजा को हटा देना कई अफवाहों को हवा दे रहा है लेकिन इसके पीछे की असली वजह की पुष्टी ना तो PCB ने की है और ना ही रमीज राजा ने। वैसे उनका कार्यकाल पूरे 5 साल का था लेकिन माना जा रहा है कि उनके काम को मद्देनजर रखते हुए पाकिस्तान सरकार ने उन्हें पद से हटाने का सख्त फैसला लिया है। बता दें इमरान खान सरकार ने उन्हें PCB अध्यक्ष बनाया था और इमरान की सरकार जाने के कुछ ही समय बाद रमीज को भी उनकी गद्दी से उतार दिया गया।
नए PCB अध्यक्ष बने नजम सेठी-
पहले PCB के चेयरमैन रह चुके नजम सेठी को अब पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया है।बता दें पहले नजम सेठी ने 2018 में PCB अध्यक्ष पद को छोड़ा था जिसके बाद अब 2022 में फिर से नई सरकार के साथ उनकी वापसी भी हो गई है।
2021 में रमीज ने संभाला था पद –
साल 2021 में उस वक्त के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रमीज राजा को PCB अध्यक्ष की गद्दी पर बैठाया था लेकिन शुरू से ही रमीज राजा खूब विवादों में रहे खिलाड़ियों से लेकर पूर्व खिलाड़ियों तक ने रमीज पर समय-समय पर तमाम आरोप लगाए थे, हाल ही में BCCI के लिए भी रमीज ने कड़वे बोल बोले थे कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाकिस्तान की टीम भी 2023 विश्व कप खेलने भारत नहीं जाएगी।
हाल ही में इंग्लैंड से वाइटवॉश होने के बाद रमीज की अध्यक्ष पद से छुट्टी होने की खबरें लगातार आ रहीं थी और आखिरकार ऐसा ही हुआ।
रमीज के हटाए जाने के बाद भारतीय फैंस ने ली चुटकी
जब से ये खबर सामने आई है कि पाकिस्तान सरकार ने रमीज राजा को PCB अध्यक्ष के पद से हटा दिया है तभी से सोशल मीडिया पर तमाम भारतीय फैंस इस मामले में खूब चुटकी ले रहे हैं और खूब मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।