Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
RCB vs DC: फिल सॉल्ट ने RCB को बुरी तरह कूटा, सिर्फ 16.4 ओवर में ही जीत गई दिल्ली, मोहम्द सिराज और फिल सॉल्ट के बीच हुई लड़ाई!

RCB vs DC: फिल सॉल्ट ने RCB को बुरी तरह कूटा, सिर्फ 16.4 ओवर में ही जीत गई दिल्ली, मोहम्द सिराज और फिल सॉल्ट के बीच हुई लड़ाई!

IPL 2023 के अर्धशतक यानी 50वें मैच में टेबल पर सबसे नीचे चल रही दिल्ली केपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर बैंग्लौर की सिट्टी पिट्टी गुल कर दी। मैच में अच्छी बल्लेबाजी, कुछ शानदार गेंदें, बढिया फील्डिंग के अलावा वो भी देखने को मिला जो अमूमन RCB के मैच में देखने को मिलता है यानी कि लड़ाई। लेकिन कुल मिलाकर दिल्ली की टीम ने RCB के गेंदबाजों की खूब कुटाई की। दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा 87 रन बनाए फिल सॉस्ट ने। जिस लड़ाई का जिक्र हमने पहले किया था वो नोंकझोंक मोहम्मद सिराज और फिल सॉल्ट के बीच ही हुई थी।

IPL 2023 के अर्धशतक यानी 50वें मैच में टेबल पर सबसे नीचे चल रही दिल्ली केपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर बैंग्लौर की सिट्टी पिट्टी गुल कर दी। मैच में अच्छी बल्लेबाजी, कुछ शानदार गेंदें, बढिया फील्डिंग के अलावा वो भी देखने को मिला जो अमूमन RCB के मैच में देखने को मिलता है यानी कि लड़ाई। लेकिन कुल मिलाकर दिल्ली की टीम ने RCB के गेंदबाजों की खूब कुटाई की। दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा 87 रन बनाए फिल सॉस्ट ने। जिस लड़ाई का जिक्र हमने पहले किया था वो नोंकझोंक मोहम्मद सिराज और फिल सॉल्ट के बीच ही हुई थी। खैर मैच का पूरा लेखा जोखा तो आपको इस रिपोर्ट में हम बताएंगे ही साथ ही सिराज और सॉल्ट की इस गर्मागर्मी वाले मामले को भी विस्तार से समझाएंगे।

सबसे पहले मैच की बात कर लेते हैं, दिल्ली के होम ग्राउंड यानी अरूण जेटली स्टेडियम में यह मैच था, टॉस जीतकर RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। RCB ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकासान पर 181 रन बोर्ड पर लगा दिए। विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया और महीपाल लोमरोर भी अंत तक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहकर पचासा जड़ गए।

अब बारी थी दिल्ली की, कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ फिल सॉल्ट ने पारी की शुरूआत की। दोनों ने ताबड़तोड़ 5 ओवर में ही 60 रन बना लिए थे जिसके बाद 22 रन बनाकर वॉर्नर आउट हो गए। लेकिन फिल सॉल्ट ने दूसरा छोर संभाले रखा। सॉल्ट ने अपनी बल्लेबाजी से मैच को एकतरफा कर दिया। उन्होने सिर्फ 45 गेंदों में 87 रन बनाए और जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे, इस पारी में सॉल्ट का स्ट्राइक रेट 193.33 का रहा। सॉल्ट पारी के 16वें ओवर में कर्ण शर्मा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद अक्षर पटेल और राइली रूसो ने औपचारिक रूप से दिल्ली को मैच जिताया। दिल्ली ने सिर्फ 16.4 ओवरों में ही 187 रन बना डाले और मैच अपने नाम कर लिया।

सॉल्ट और सिराज के बीच नोंकझोंक  –

ये घटना पावरप्ले की है, तब पारी का पांचवा और अपना पहला ओवर फेंकने आए RCB के मेन गेंदबाज मोहम्मद सिराज, स्ट्राइक पर खूंखार बल्लेबाजी कर रहे फिल सॉल्ट थे, पहली गेंद पर सॉल्ट का टॉप एज लगता है और पीछे की तरफ छक्का हो जाता है, दूसरी गेंद पर सॉल्ट कड़क शॉर्ट लगाकर ऑफ साइड का छक्का मार देते हैं, तीसरी गेंप पर सॉल्ट कदमों का इस्तेमाल कर डीप मिड विकेट की ओर वन बाउंस चौका जड़ देते हैं, इसके बाद सिराज सॉल्ट को एक तीखी बाउंसर मारते हैं जो वाइड हो जाती है, उधर अंपायर वाइड का इशारा देता है और इधर सिराज शायद सॉल्ट की स्लेजिंग करने लगते हैं, देखते ही देखते सिराज गुस्सा हो जाते हैं और सॉल्ट को ऊंगली दिखाते हैं, बीच बचाव करने दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर आते हैं मगर सिराज उन्हें भी नहीं समझते, वे वॉर्नर को भी उसी तरह ऊंगली दिखाते हैं, आखिरकार अंपायर ही मामला शांत करवाते हैं। जब सिराज और सॉल्ट के बीच ये मामला हुआ तब सॉल्ट 16 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे थे। सिरज के परेशान करने के बाद सॉल्ट और भी आक्रामक हो गए और RCB के हर एक गेंदबाज की खूब ठुकाई की। कुल मिलाकर फिल सॉल्ट ने सिर्फ 45 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली और आखिरकार 16वें ओवर में कर्ण शर्मा ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

पहली बार दसवे नंबर से ऊपर गई दिल्ली –

टूर्नामेंट में लगातार शुरूआती मैच हारने के बाद दिल्ली केपिटल्स 10वें नंबर पर आ गई थी, बाद में दिल्ली ने कुछ मैच जीते भी लेकिन माइनस नेट रनरेट के चलते दिल्ली दसवें नंबर से ऊपर नहीं उठ पा रही थी। RCB के खिलाफ इस मैच को दिल्ली ने सिर्फ 16.4 ओवरों में ही जीत लिया जिससे दिल्ली की माइनस होती रनरेट में थोड़ा इजाफा हुआ और दिल्ली पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर आ गई। अब 10वें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद खिसक गई है।

 

Exit mobile version