DC vs PBKS IPL 2022: आईपीएल (IPL) का आज 26वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PKBS) के बीच खेला जाएगा. लकिन आईपीएल में कोरोना वाएरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. बता दें की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी कोरोना संक्रिमित पाए गए है . इसीलिए अब आईपीएल के मैनजमेंट कुछ ज्यादा सतर्क हो गया है और साथ ही दूसरी टीमों के खिलाड़ियों के लिए भी सतर्कता बरतने के आदेश भी दिए है।
मैच की लोकेशन बदली गई :
इन हालात को देखते हुए आज के मैच की लोकेशन को बदलने का फैसला लिया गया है .आपको बता दे कि, पहले ये मैच पुणे में होना था लेकिन फिर उसको बदल के मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया.
इससे पहले दोनों टीमों की हुई थी हार
दिल्ली कैपिटल्स अपने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 16 रन से हार गयी थी। वहीं पंजाब किंग्स की टीम अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 7 विकेट से हार गयी थी।
क्या है दिल्ली कैपिटल्स का मज़बूत पक्ष
दिल्ली के पास सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और मिडिल आर्डर में कप्तान ऋषभ पंत जैसे आक्रामक खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इस मैच में भी वो अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
वहीं मिचेल मार्श कोरोना की चपेट में आ गए है इस वजह से पंजाब के खिलाफ मैच में मंदीप सिंह या सरफराज खान को मौका मिल सकता है। वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव और खलील अहमद अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
जानें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का मज़बूत पक्ष
पंजाब की तरफ से शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन फॉर्म में चल रहे है। लिविंगस्टोन ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था। पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल अंगूठे की चोट के बाद इस मैच में वापसी करेंगे।
वो चोट के चलते हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेले थे। धवन शानदार फॉर्म में थे लेकिन हैदराबाद के खिलाफ जल्दी आउट हो गए थे। वक एक बार फिर से मयंक के साथ टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे।
दोनों टीमों की क्या है प्लेयिंग XI (Playing XI)
पंजाब किंग्स का संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मंदीप सिंह/सरफराज खान ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान/ एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद।