भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में चल रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 469 रन बनाकर ऑल आउट हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारूओं ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की। पहले दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 327 रनों पर 3 विकेट का था। स्टीव स्मिथ और त्राविस हेड ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं। दूसरे दिन हेड 174 गेंदों में 163 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया। हेड के बाद स्टीव स्मिथ भी 121 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार हो गए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई। जहां 3 के बाद चौथा विकेट गिराने में टीम इंडिया को 287 रन खर्च करने पड़े वहीं बाकी के 6 विकेट सिर्फ 108 रन देकर टीम इंडिया ने गिरा दिए। गेंदबाजी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 और मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले इसके अलावा रविंद्र जडेजा को भी 1 विकेट मिला। उमेश यादव एकमात्र गेंदबाज रहे जो एक भी विकेट नहीं चटका पाए।
दूसरे दिन के दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम 469 रनों पर ऑलआउट हुई और इनिंग ब्रेक के बाद भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरूआत की। भारत को 30 रनों के कुल स्कोर पर लगातार दो झटके लगे।
पहले तो 15 रन बनाकर कप्तान रोहित शर्मा पैट कमिंस का शिकार हुए, उसके बाद शुभमन गिल 13 रन बनाकर स्कॉट बॉलैंड को विकेट दे बैठे।