प्रतापगढ: चुनावी जनसभा को संबोधित करने कायस्थ पट्टी पहुंची अपना दल(एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने सपा प्रत्याशी डॉ आर के वर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान उन्होंने कहा कि अगर हम ताज पहना जानते है तो मिट्टी में मिलाना भी जानते है। रानीगंज विधानसभा से भाजपा अपना दल गठबंधन के उम्मीदवार धीरज ओझा के पक्ष में अनुप्रिया पटेल ने किया विशाल जनसभा को संबोधित किया है।
प्रतापगढ़ जिले की रानीगंज में मां बाराही देवी और शनिदेव धाम का प्रसिद्ध मंदिर है। इन मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-पाठ करने पहुंचते हैं, रानीगंज विधानसभा सीट से वर्तमान समय में भाजपा के अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा विधायक हैं। इस सीट पर 2012 के पहले तक बसपा के कैंडिडेट जीतते रहे हैं, 2012 में सपा और 2017 में भाजपा को रानीगंज सीट मिली।
ऐतिहासिक दृष्टिकोण कोण से समृद्धि माने जाने वाली प्रतापगढ ज़िले की रानीगंज विधानसभा सीट 2012 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आने के बाद इस सीट पर 2012 विधानसभा में सपा प्रत्याशी प्रो.शिवाकांत ओझा ने जीत दर्ज की, इस चुनाव में सपा प्रत्याशी को 63076 वोट मिले तो वहीं बहुजन समाज पार्टी के मंशा अहमद को 50472 वोट मिले। इस चुनाव में बीजेपी के लक्ष्मी नारायण पांडे तीसरे स्थान पर रहे, जबकि अपना दल के रामकुमार यादव को चौथा स्थान प्राप्त हुआ था। वहीं 2017 में विधानसभा सीट पर मोदी लहर का असर देखने को मिला। बीजेपी के अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा की जीत हुई, उन्हें 67031 मत मिले, जबकि बसपा प्रत्याशी को 58022 मत मिले। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के शकील अहमद खान को 9009 मतों के अंतर से हराया था। भाजपा के लिए इस सीट पर जीत दर्ज करना बड़ी बात थी क्योंकि 2012 के चुनाव में जहां भाजपा तीसरे स्थान पर थी। वहीं 2012 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को केवल कुल मतदान का 10 फ़ीसदी वोट ही मिला था। जो 2017 के चुनाव में पहले नंबर पर पहुंच गई।
भाजपा के विगत 5 वर्ष के कार्यकाल मे सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक धीरज ओझा ने इलाके के समुचित विकास का भरपूर प्रयास किया औऱ रानीगंज में ट्रामा सेंटर, बिजली व्यवस्था ठीक करने के लिए पावर हाउस, शिक्षा के लिए अधूरे पड़े शिवसत में इंजीयनीरिंग कॉलेज़, 100 बेड का अस्पताल, अपराध पर अंकुश लगाने के लिए देलहुपुर और दिलीपपुर में पुलिस चौकी की स्थापना करवाई, इलाके में अधिकतर सड़को को भी गड्ढामुक्त करने का कार्य किये है।
(मनु सिंह)