Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर एक नया मोड़ सामने आ रहा है. शशि थरूर, और मल्लिकार्जुन खड़गे से साथ अब एक नया चेहरा भी जुड़ गया है. अब अध्यक्ष पद के चुनाव में झारखंड के पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केएन त्रिपाठी भी मैदान में नजर आएंगे.
उन्होंने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए शुक्रवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान केएन त्रिपाठी (KN Tripathi) ने कहा, आलाकमान का जो भी आदेश होगा उसका पालन करेंगे. कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है. किसान का बेटा भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ कर सकता है.
बता दें, कृष्णानंद त्रिपाठी 2005 में डालटगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बने थे. फिर उन्होंने राज्य सरकार में मंत्री पद पर भी काम किया. इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने कहा, मेरे पास कांग्रेस के लिए एक विजन है, जिसे मैं सभी प्रतिनिधियों के पास भेजूंगा.
केएन त्रिपाठी भी मैदान में आएंगे नजर
कांग्रेस सांसद और अध्यक्ष पद उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा, मैंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है जिसमें 50 लोगों ने मेरा समर्थन किया है. यह आंकड़ा 60 होगा क्योंकि एक और जगह से फॉर्म आ रहा है जिसे हम 3 बजे के पहले दाखिल करेंगे। देश के 12 राज्यों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमारी मदद की है.
दिग्विजय सिंह नहीं लडेंगे चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में चेहरों को लेकर सस्पेंस जारी है, लेकिन इन सबके बीच दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनका कहना है कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के प्रस्तावक बनेंगे. उन्होंने कहा, मैंने जीवन भर कांग्रेस के लिए काम किया है और करता रहूंगा. मैं खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता.
आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है. शाम तक नामांकन की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. हालांकि, मैच में अंत तक कौन रहेगा, इस पर फैसला 8 अक्टूबर को होगा, जो नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. उम्मीदवारों की अंतिम सूची 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे प्रकाशित की जाएगी. इसके बाद जरूरत पड़ने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा. फिर 19 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के 9,000 से अधिक प्रतिनिधि मतदान करेंगे.
इसे भी पढ़ें – Congress politics: जंग में कूदने से पहले छोड़ा मैदान, ‘मैं अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ूंगा’, CM गहलोत ने किया ऐलान