लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का प्रचार आजकल जोर-शोर से चल रहा है. प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा. इस चरण के चुनाव प्रचार में अब केवल 2 दिन का समय शेष रह गया है. राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. आइए जानते हैं कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), बीजेपी नेता अमित शाह (Amit Shah), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)कहां-कहां चुनाव प्रचार करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा कहां होगी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहां पर चौथे चरण में मतदान होना है. इस जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. जनसभा बांदा-सागर मार्ग के पीसीएफ गोदाम के बगल में स्थित मैदान पर आयोजित की जाएगी. इसे फतेहपुर ओर बांदा जिले की संयुक्त जनसभा के तौर पर आयोजित किया जा रहा है. मंच पर दोनों जिलों के बीजेपी के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री 3 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेंगे।
अखिलेश यादव के चुनाव क्षेत्र में जनसभा करेंगे अमित शाह
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को फिरोजाबाद, मैनपुरी और लखीमपुर खीरी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अमित शाह की पहली जनसभा दोपहर 12 बजे शिकोहाबाद, फिरोजाबाद में आयोजित की गई है. उनकी दूसरी जनसभा दोपहर सवा एक बजे मैनपुरी के करहल में आयोजित की गई है. वहीं वो साढे 3 बजे लखीमपुर के मोहम्मदी के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो लखनऊ में शाम 7 बजे पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।
अखिलेश यादव का तूफानी दौरा
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार को तूफानी दौरा करेंगे. वो मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं. उनका करहल समेत मैनपुरी की चारों विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं करने का कार्यक्रम है. करहल की सभा में मुलायम सिंह यादव भी शामिल हो सकते हैं. अखिलेश यादव अपने चुनाव क्षेत्र करहल जाने से पहले फिरोजाबाद जाएंगे. वहां वो फिरोजाबाद सदर सीट से सपा प्रत्याशी सैफुर्रह्मान के लिए जनसभा करेंगे. उनका सिरसागंज, टूंडला और जसराना विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी कार्यक्रम है.
मैनपुरी में अखिलेश की पहली जनसभा करहल में, दूसरी कुरावली में, तीसरी भोंगाव में और चौथी जनसभा किशनी में आयोजित की जाएगी.करहल से बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले के बाद से प्रदेश में राजनीति गरमा चुकी है. आज बीजेपी नेता अमित शाह का भी करहल में कार्यक्रम है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पिता और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने पहली बार करहल से ही चुनाव लड़ा था. मैनपुरी में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है.
मैनपुरी से चुनाव प्रचार कर अखिलेश यादव इटावा पहुंचेंगे. वहां वो शाम 5 बजे से रोड शो करेंगे. यह रोड शो लायन सफारी से शुरू होकर भरथना चौराहे पर खत्म होगा. रोड शो का रास्ता करीब 10 किलोमीटर लंबा है. साल 2012 के बाद अखिलेश यादव पहली बार इटावा में कोई बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ कहां करेंगे चुनाव प्रचार?
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को झांसी, जालौन, कानुपर देहात और लखनऊ में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वो लखनऊ में सरोजनी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के लिए जनसभा करेंगे. वो वहां रोड शो भी कर सकते हैं।
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने आज उत्तर प्रदेश आ रही हैं. वो अकबरपुर और कानपुर देहात में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगी।