Taj Mahal: उत्तर प्रदेश के आगरा में मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय 367वां उर्स 27 फरवरी से मनाया जाएगा. ये जानकारी अधिकारियों ने दी है. ये उर्स 27 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा. अधिकारियों के मुताबिक इन तीन दिनों के दौरान ताजमहल के मुख्य गुंबद के नीचे बने तहखाने को भी खोला जाएगा. जहां पर मुमताज और शाहजहां की कब्र हैं इस स्थान पर भी पर्यटक जा सकेंगे.
मुगल बादशाह शाहजहां का 376 वां उर्स
ताजमहल में मुगल बादशाह शाहजहां के 376वें उर्स के दौरान ताजमहल में सभी पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा. यानी ताजमहल में आने के लिए किसी तरह का टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा. अधिकारियों के मुताबिक उर्स के दौरान पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा. उर्स का आयोजन करने वाली समिति के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी ने बताया कि शाहजहां के 367वें उर्स की तैयारी पूरी हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आयोजन के दौरान कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल के तहत नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि आगामी 27 और 28 फरवरी को अपराह्न दो बजे से ताजमहल में पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा. उन्होंने कहा कि एक मार्च को पूरे दिन स्मारक में पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा. इस दौरान कोरोना को लेकर भी सभी प्रोटोकॉल फॉलो किए जाएंगे. उर्स को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।