कुशीनगर। BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक जनसभा को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी नेतृत्व में और योगी जी की नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश के विकास में भाजपा ने विशेष भूमिका अदा की है. जेपी नड्डा ने कहा कि अपने किए कामों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखने की ताकत किसी और पार्टी में नहीं है, सिर्फ भाजपा में ही ये ताकत है. जब हम राम जन्मभूमि की लड़ाई लड़ रहे थे, तब सपा सरकार ने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं. लेकिन हम तब भी खड़े थे कि, रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. ये आपके वोट की ही ताकत है.
जेपी नड्डा बोले कि उत्तर प्रदेश में भाजपा, निषाद पार्टी और अपना दल ये NDA का गठबंधन है. यूपी में गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, किसान, अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मजबूत करने का एक बार फिर जनता के पास मौका है. जब प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के लिए जनधन खाते खोले तब विपक्षी मजाक बना रहे थे. चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश को गरीब के बैंक खाते से क्या मतलब? इनका खाता यहां थोड़े ही है, इनका खाता तो कहीं और ही है.
जेपी नड्डा ने ये भी कहा कि कोरोना महामारी के समय मोदी जी ने गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गरीबों के घर में अनाज पहुंचाने का काम किया. उत्तर प्रदेश में योगी जी ने अलग से गरीबों को अनाज पहुंचाया. मोदी जी का राशन अलग और योगी जी का राशन अलग ये है डबल इंजन सरकार की ताकत. 2016 के पहले गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र में जापानी बुखार के कारण बच्चों की मृत्यु हो जाती थी. तब वहां इलाज की कोई सुविधा नहीं थी. हमने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में में विशेष जांच लैब खोली, वहां सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक खोले. साथ ही गोरखपुर को एम्स भी दिया है.
जेपी नड्डा बोले कि कुशीनगर में आज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना है. अब दुनियाभर से भगवान बुद्ध के भक्त सीधे यहां आ सकेंगे. यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यहीं से भक्त सारनाथ, बोधगया और अन्य क्षेत्रों में जाएंगे. उत्तर प्रदेश से माफियाराज को समाप्त करना है कि नहीं? उत्तर प्रदेश में आतंकवादियों को समाप्त करना है कि नहीं? उत्तर प्रदेश में कानून राज रहना है कि नहीं? अगर ये सब समाप्त करना है और कानून का राज रखना है तो अखिलेश को घर पर बैठाना जरूरी है