हमीरपुर: हमीरपुर जिले में कॉलेज से घर जा रही साइकिल सवार छात्रा की बोलेरो की टक्कर लगने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर चालक को भगाने का आरोप लगाते हुए उरई मार्ग जाम कर दिया, ग्रामीणों की पुलिस से हाथापाई होती देख कई थानों की फोर्स मौके पर बुलानी पड़ी,इस दौरान चार घंटे तक जाम लगा रहा।
हमीरपुर जिले के मझगवां थाने के महजौली गांव निवासी सुरेंद्र राजपूत की पुत्री मुस्कान गोहांड कस्बा स्थित गांधी इंटर कालेज में इंटर की छात्रा थीं, कालेज से साइकिल से घर जा रहीं थीं, महजौली मोड़ के पास उरई मार्ग पार करते समय बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बोलेरो चालक को पकड़कर पुलिस सौंप दिया था, जहां से वह भाग गया,जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उठाने से इनकार करते हुए उरई मार्ग जाम कर दिया, प्रशासन के पहुंचने के बाद समझाने बुझाने पर परिजनों ने जाम खोला।