बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए तमाम राजनीतिक दलों ने कोई कोर कसर उठा नहीं रखी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बुलंदशहर में चुनावी दौरे पर है। गृहमंत्री अमित शाह ने अनूपशहर में प्रभावी मतदाता संवाद को संबोधित किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि SP-BSP ने 10 साल तक UPA सरकार का समर्थन किया था। मैं इनसे पूछता हूं कि आपने जिस सरकार का समर्थन किया था, उसने उत्तर प्रदेश को क्या दिया? 2014-15 में UPA सरकार ने यूपी को 66,000 करोड़ रुपये दिया और मोदी सरकार ने इस बजट में 1,46,500 करोड़ रुपये यूपी को दिया है। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा “बीते दिनों अखिलेश जी ने जयंत चौधरी जी को अपने साथ बैठाया था। जयंत जी को लगता है कि उनकी सरकार बनी, तो उनकी सुनी जाएगी। जयंत जी, गलतफहमी में मत रहना। जो अपने पिताजी और चाचाजी की नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा।”
बता दें कि अनूपशहर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है। बीजेपी ने 2017 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बसपा के गजेंद्र सिंह को 60314 वोटों के अंतर से बीजेपी के संजय से शिकस्त मिली। लोकसभा चुनाव में भी बसपा प्रत्याशी को हार मिली थी।