लखनऊ: स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। बुधवार को चार जिलों में अलग-अलग मामलों पर डिप्टी सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों पर कार्रवाई होगी। इटावा जिला चिकित्सालय में तीमारदार पर बिचौलियों के माध्यम से दवा खरीदने का दबाव बनाये जाने का प्रकरण सामने आया था। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। अस्पताल के सीएमएस से दवा के खेल में शामिल डॉक्टर-कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। चार दिन में कार्रवाई कर रिपोर्ट देनी है। डिप्टी सीएम ने प्रकरण में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश भी दिये हैं।
शव को बिना ढके भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए
चंदौली जिला अस्पताल में संवेदनहीनता की घटना का डिप्टी सीएम ने संज्ञान लिया है। यहां दुर्घटना के बाद मरीज की मृत्यु हो गई। अस्पताल ने शव को बिना ढके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि घटना बेहद संवेदनहीन व दुखद है। सीएमओ पूरे मामले की विस्तृत जाँच करें। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें। तीन दिन के अंदर रिपोर्ट प्रेषित कर डॉक्टर-कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाये।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने क्या कहा?
प्रतापगढ़ के संडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूताओं को नाश्ता व भोजन न दिए जाने संबंधी प्रकरण बेहद गंभीर है। सीएमओ तत्काल सेवा प्रदाता एजेंसी की भूमिका की जांच करें। एजेंसी पर प्रभावी कार्यवाही करें। चार दिन में पूरे प्रकरण की आख्या उपलब्ध कराये। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मातृ शिशु मृत्युदर के आंकड़ों में कमी लाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। इसमें गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। गाजियाबाद के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में अव्यवस्थाओं के प्रकरण की भी सीएमओ जांच करें। समस्याओं का अभिलंब निस्तारण करें।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार