जालौन। जालौन में 20 फरवरी को तीसरे चरण में मतदान होना है, ऐसे में जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जनपद के मतदाताओं के घर डोर टू डोर पर्चियां भी बीएलओ के माध्यम से भेजी जाने लगी है, जिससे मतदान प्रतिशत को भी बढ़ाया जा सके। इस बार जालौन में 12,82,466 मतदाता 40 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद करेगे। जिसमें 5,91,791 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी। जालौन की जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जनपद में इस बार 1282466 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 18000 से अधिक नए मतदाता बनाये गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में इस बार पुरुष मतदाताओं की संख्या 690582 है जबकि 591791 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी, जबकि ट्रांसजेंडर 93 हैं। इन्हें भी मतदाता बनाया गया है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पर जाएंगे।
जालौन की तीनों विधानसभाओं की बात की जाये तो सर्वाधिक मतदाता माधौगढ़-कोंच विधानसभा में है। इस विधानसभा में 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिसमें 4 लाख 44 हजार 475 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। जिसमें 2 लाख 40 हजार 311 पुरुष और 2 लाख 4 हजार 145 महिला मतदाता है, जबकि 19 ट्रांसजेंडर है।
कालपी विधानसभा की बात की जाये तो कालपी विधानसभा में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिसमें 393574 मतदाता उनकी किस्मत को ईवीएम में बंद करेंगे। जिसमें 213364 पुरुष, 180197 महिला मतदाता हैं, जबकि ट्रांसजेंडर 13 है।
जबकि उरई विधानसभा में अभी 13 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें 4.44.417 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इस विधानसभा में 3 तहसील जालौन-उरई-कोंच आती हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 236907, महिला मतदाता 207449 है। जबकि सर्वाधिक 61 ट्रांसजेंडर मतदाता है। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। जनपद में 1613 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 110% कार्मिकों को लगाया गया है, 1613 बूथ पर 6452 कार्मिक ड्यूटी पर रहेंगे, जबकि 650 कर्मचारी अतिरिक्त रखे गए हैं।
(मुवीन खान)