कानपुर: RPF ने शुरू की भगवान के नाम पर चंदा वसूली, पर्ची छपवाकर लगाई “RPF बैरक झकरकटी” की मोहर

कानपुर में चंदा वसूली के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे है। जिससे जानकर आप हैरत में पड़ जाओगे। अब RPF ने सेंट्रल स्टेशन पर वसूली का नया खेल शुरू कर दिया है। दरअसल जन्माष्टमी आने वाली है। जिसके चलते RPF ने भगवान के नाम पर वसूली शुरू कर दिया है। जन्माष्टमी के मौके पर पर्ची छपवाकर चंदा एकत्र किया जा रहा है।

यही नहीं पर्ची में बकायदा “RPF बैरक झकरकटी” की मोहर भी लगी हुई है। जनमाष्टमी का त्योहार मनाने के लिए सेंट्रल स्टेशन, जीएमसी में काम करने वाले वेंडरो को पर्ची देकर जबरन चंदा लिया जा रहा है। इससे स्टेशन और अधिकारियों की छवि धूमिल हो रही है।

आखिर RPF कब तक स्टेशन और अधिकारियों की छवि को धूमिल करते रहेंगे। इस तरह की हरकत करते हुए पकड़ने जाने पर दूसरे पर ठीकरा फोड़ते फोड़ दिया जाता है।

क्या RPF और GMC प्रभारी की जानकारी में यह सब हो रहा है या फिर कुछ सिपाहियों की है कारस्तानी

ये भी पढ़े-Himachal: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, खेमा बदलने की तैयारी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

Exit mobile version