मेरठ : मेरठ में चालान कटने से आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी पर हंगामा कर दिया है, आरोप है अराजक तत्वों ने चौकी में घुसकर तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और 10 से 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
मामला मेरठ के नौचंदी थाना के शास्त्री नगर चौकी का है जहां चेकिंग के दौरान एक दुल्हन के पिता का चालान काटने को लेकर पुलिसकर्मी और लोगों के बीच नोकझोंक हो गई। इसके बाद आरोप है कि आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी पर इकट्ठा होकर बवाल किया। आरोप है कि देर रात आक्रोशित लोगों ने चौकी में तोड़फोड़ की वारदात को भी अंजाम दिया। हंगामे और तोड़फोड़ की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर अराजक तत्वों को मौके से खदेड़ दिया। जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।फिलहाल इस मामले में अब पुलिस ने 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है।