रायबरेली । उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है।प्रत्याशी व मौजूदा माननीय मतदाताओ को लुभाने के लिए उनके बीच पहुच रहे है और उन्हें विकास के नाम पर अपने पक्ष में करने का प्रयास भी कर रहे है।लेकिन मतदाता भी अपने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के न मिलने से मौजूदा माननीयों के साथ अन्य नेताओं से नाराज साफ दिख रहे है।एक ऐसा ही मामला रायबरेली के सरेनी विधानसभा के लालगंज के बहाई गांव में देखने को मिला जंहा बदहाल सड़क से परेशान ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश द्वार पर होर्डिंग व बैनर टांग दिया है और उसमें लिख दिया है कि रोड नही तो वोट नही।ग्रामीणों की माने तो कई दशक से उनके गांव का मुख्य मार्ग बदहाल है और चुनावो में नेता वादा तो कर जाते है लेकिन कोई भी विकास नही करता
तस्वीरों में दिख रही होर्डिंग मौजूदा सरकार व नेताओ के विकास के दावों की पोल खोल रही है।होर्डिंग में साफ लिखा है कि रोड नही तो वोट नही।जिले की सरेनी विधानसभा की बहाई ग्रामसभा को जाने वाला ये मुख्य मार्ग पानी व कीचड़ से भरा हुआ है।अगर किसी ग्रामीण को गांव से निकल कर कहि जाना होता है तो इसी बदहाल रास्ते से निकलना पड़ता है।दो दशक पहले ये मार्ग बना था और तब से ये बदहाल होता रहा लेकिन किसी भी दल के नेता ने इस ओर ध्यान नही दिया।थक हार कर आगामी विधानसभा चुनावों ने ग्रामीणों ने नेताओ का बहिष्कार कर दिया और साफ कह दिया कि अगर कोई भी नेता गांव में वोट मांगने आता है तो उसे खदेड़ दिया जाएगा।क्योंकी चाहे जो भी दल का नेता हो वोट तो ले लेता है लेकिन न तो गांव में नाली बनवाता है और न ही सड़क इस बार हम किसी भी नेता को गांव में घुसने नही देंगे।