नई दिल्ली। जस्टिस इंदु मल्होत्रा प्रधानमंत्री सुरक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी की चेयरपर्सन हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक मामले की जांच कर रही सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी की चेयर पर्सन और पूर्व जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा को धमकी मिली है। सूत्रों के मुताबिक़ ये धमकी उन्हें किसी सिख समुदाय के सिख फॉर जस्टिस संगठन से मिली है।
धमकी में कहा गया है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और सिखों में से किसी एक को चुनना होगा। इस ऑडियो क्लिप में यह भी कहा गया है कि वह मामले की जांच आगे न बढ़ाएं। संगठन ने अपनी धमकी में आगे कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज को हम किसी भी हालत में इस मामले की जांच नहीं करने देंगे।ऑडियो क्लिप में आगे यह भी कहा है की हम सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की भी लिस्ट बना रहे हैं और सबका हिसाब होगा। पहले हमने अधिवक्ताओं को चेतावनी दी थी। मुद्दा पीएम मोदी और सिखों के बीच था, लेकिन आपने(इंदु मल्होत्रा) एसएफजे के खिलाफ शिकायत दर्ज की हैं और खुद को एक खतरनाक स्थिति में डाल दिया है। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने यह दावा किया था की उन्हें 10 जनवरी से पहले भी धमकी भरे ऑडियो क्लिप और अंतराष्ट्रीय कॉल आ रहे थे।
(उज्जवल चौधरी)