नोएडा : नोएडा के थाना 24 पुलिस व चुनाव मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम इनपुट के आधार पर नोएडा स्टेडियम के पास कर रही चैकिंग के दौरान पुलिस को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में करीब एक करोड़ रुपए का कैश बरामद हुआ है। पुलिस ने गाड़ी और एक करोड़ की नगदी को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। साथ ही ड्राइवर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूँछतांछ कर रही है।
राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा थाना 24 क्षेत्र में पुलिस व चुनाव मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम ने एक लग्जरी कार फार्च्यूनर से 99 लाख 30500 रुपए की नगदी बरामद की है। एडीएम सलेंद्र सिंह ने बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। इस चेकिंग अभियान के दौरान मंगलवार की सुबह सेक्टर 24 कोतवाली पुलिस स्टेडियम के पास वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने एक दिल्ली नंबर प्लेट की फॉर्च्यूनर गाड़ी को आते हुए देखा।
पुलिस टीम ने गाड़ी को जांच के लिए रोका और चेकिंग की। इस दौरान पुलिस को गाड़ी में करीब एक करोड़ रुपए की नकदी बरामद की। पुलिस ने गाड़ी और गाड़ी चालक समेत इस नगदी को जप्त कर लिया है। पुलिस गाड़ी चालक से पूछताछ कर रही है। सलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि अरुण नाम का युवक न्यू अशोक नगर दिल्ली से आया इसे यहां चैकिंग के दौरान पकड़ा है 99 लाख 30500 रुपए नगदी भी बरामद की है। टीम का अनुमान है कि गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इस रकम को देखा जा रहा है इसके पास से कोई डॉक्यूमेंट नही मिला पूँछतांछ कि जा रही है। वीडियो ग्राफी भी की गई है। आगे जो भी तथ्य निकलकर आएगें उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।