हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए एक घर पर पुलिस ने छापेमारी की तो वहां भारी मात्रा में मिलावटी 300 लीटर से अधिक शराब और 5 कुंतल लहन का जखीरा मिला,पुलिस ने मौके से शराब बनाते एक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर नकली शराब और शराब बनाने के मैटेरियल से भरे ड्रमों को कब्जे में ले आरोपी को जेल भेज दिया है।
हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की एक घर पर अवैध शराब की भट्टी जलती हुयी मिली और गांव निवासी महिला फूलमती काफी दिनों से अवैध शराब की भट्टी लगाकर नकली शराब बना रहा था,पुलिस ने छापेमारी कर 300 लीटर से अधिक कच्ची नकली शराब, 5 क्विंटल शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला लहन,कैमिकल और अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं,साथ ही साथ 100 लीटर से अधिक शराब और पूरे लहन को नष्ट करवाया गया है।
पुलिस की माने तो यह शराब आसपास के गांवों में सप्लाई की जाती थी और इसका उपयोग विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने भी किया जाना था फिलहाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पकडी गयी महिला आरोपी को जेल भेज दिया और जिले के सारे थानों में इस तरह की कार्यवाही के निर्देश दे दिये है !गौर तलब है कि नकली शराब पीने से प्रदेश में कई लोग मौत के शिकार हो चुके हैं।जिसके बाद शासन ने अवैध शराब बनाने वालों पर कठोर कार्यवाही की निर्देश दे रखे है लेकिन अब कल्पना कीजिये कि अगर यह कैमिकल युक्त शराब अगर लोगो के पास पहुचती तो किस तरह के हालात खड़े होते और कितने लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता।