प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में नामांकन के पांचवें दिन आज रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने शहर के अफीम कोठी सभागार पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम आत रहे और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही ।
बता दें कि राजा भैया कुंडा से छह बार विधायक रहे हैं और पहली बार वह जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के सिंबल पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। राजा भैया ने 4 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल हो करते हुए संपत्ति 15 करोड़ 78 लाख 54 हज़ार 38 रुपये के मालिक है। 2017 के अनुसार राजा की संपत्ति 14 करोड़ 25 लाख 84 हज़ार 83 रुपये बताया गया था। राजा भैया के पास साढे 3 किलो सोना,26 किलो चांदी, एक पिस्टल,एक रायफल और एक बंदूक। उनकी पत्नी के नाम चार किलो सोना,10 किलो 509 ग्राम चांदी आदि है। राजा भैया के खिलाफ एक मुकदमा शेष बचा है।मीडिया से रूबरू होते हुए राजा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनका चुनाव वह स्वयं नहीं लड़ रहे हैं बल्कि पूरे कुंडा विधानसभा की जनता लड़ रही है वहीं सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक 18 प्रत्याशी उत्तर प्रदेश में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के सिंबल से चुनाव लड़ रहे हैं और पूरे प्रदेश में उनके सभी प्रत्याशी जीत रहे हैं।
वहीं समाजवादी पार्टी से पहली बार राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे गुलशन यादव ने भी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और उन्होंने कुंडा में बाहुबल का जवाब बाहुबल से देने के साथ-साथ राजा भैया से खुद को खतरा भी बताया और पुलिस के आला अधिकारियों से मदद भी मांगी इस दौरान गुलशन यादव काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने कहा कि कुंडा की जनता ट्रस्ट हो गई है और यदि वह चुनाव जीते हैं तो कुंडा को आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करने का पूरा प्रयत्न करेंगे।
राजा भैया के नामांकन में पहली बार उनके दोनों बेटे भी राजा भैया के साथ दिखाई दिए और वह मीडिया से भी रूबरू हुए। दोनों बेटे शहर के अफीम कोठी सभागार नामांकन स्थल पर पहुंचे और बयान देते हुए कहा कि वह अपने पापा का हाथ बता रहे हैं और कुंडा की जनता से एक बार फिर से राजा भैया को जिताने के लिए अपील कर रहे हैं।
(मनू सिंह)