जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. अगस्त के शुरुआती दिनों में महामारी कोरोना से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो अगस्त तक कुल 1785 नए संक्रमित मिले हैं और कुल 12 की मौत हुई है.
वहीं, मई में 2098 मामलों के साथ 5 मौतें दर्ज की गई. जबकि जून में 2677 मामलों के साथ 8 मौतें, जुलाई में 5742 नए मामलों के साथ 12 मौतें और अगस्त 1785 नए मामलों के साथ 12 मौतें हुई हैं. जून में मई के मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए है. जून में कोविड के रोजाना 100 से कम आ रहे थे.
प्रदेश में जुलाई के पहले हफ्ते में प्रतिदिन 100 आने लगे. फिर जुलाई के अंत तक रोजाना संक्रमितों की संख्या 300 को छू गई. अगस्त की शुरुआत 300 के आंकड़े के साथ हुई और पिछले दो दिनों से यह संख्या 400 के आंकड़े को पार कर गई है.
प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या 300 के पार
इसके अलावा जून में सक्रिय रोगियों की संख्या 900 से ज्यादा थी, जो जुलाई में 2000 के करीब पहुंच गई. जिसके बाद अगस्त में यह बढ़कर 2607 हो गया. इस महीने 1 अगस्त को कोविड के 298 नए मामलों के साथ दो मौतें, 2 अगस्त को कोरोना के 300 नए मामलों के साथ 3 मौतें दर्ज की गई.
कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन
राज्य में 3 अगस्त को 343 नए मामलों के साथ 3 मौतें हुईं, 4 अगस्त को 413 नए मामलों के साथ दो मौतें हुईं और 5 अगस्त को 431 नए मामलों के साथ 2 मरीजों की मौत हुई. सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करना भारी पड़ सकता है.