Sexual assault on a woman in Shahdara: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गैंगरेप की एक घटना में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है अब तक कि 9 महिलाओं समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. FIR में नामजद 11 आरोपियों में से नौ को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि जल्द ही बाकी गिरफ्तारियां की जाएंगी।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि – ‘शाहदरा जिले में निजी रंजिश के चलते एक महिला के साथ गैंगरेप किया गया. मामले की जांच जारी है और पीड़िता को हर संभव मदद दी जा रही है.’ पुलिस के अनुसार आरोपी और पीड़िता दोनों पूर्व में पड़ोसी थे. आरोपियों में से एक महिला का दावा है कि पिछले साल नवंबर में पीड़िता की वजह से उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली थी।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश के कस्तूरबा नगर में एक 20 वर्षीय युवती का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया गया और फिर इलाके में उसकी परेड कराई गई. लोगों ने युवती का मुंह काला किया और फिर उसे चप्पलों की माला पहनाकर इलाके में घुमाया।
DCW ने दिल्ली पुलिस को दिया नोटिस
इससे पहले दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी कर महिला के ‘अपहरण, गैंगरेप और अपमान’ में शामिल सभी लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।
पीड़िता से मिलने के बाद मालीवाल ने बताया कि पीड़िता को उसके घर से अगवा कर अवैध शराब के धंधे व नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल तीन लोगों ने गैंगरेप किया. पीड़िता ने कहा कि जब वे उसके साथ सामूहिक बलात्कार कर रहे थे, कुछ अन्य महिलाएं वहां मौजूद थीं।
केजरीवाल ने केंद्र और उपराज्यपाल से की अपील
स्वाति ने इस घटना पर ट्वीट भी किया. उन्होंने एक वीडियो के साथ किए गए ट्वीट में कहा- ‘कस्तूरबा नगर में 20 साल की लड़की का अवैध शराब बेचने वालों द्वारा गैंगरेप किया गया, उसे गंजा कर, चप्पल की माला पहना पूरे इलाक़े में मुंह काला करके घुमाया. मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं. सब अपराधी आदमी औरतों को अरेस्ट किया जाए और लड़की और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और उपराज्यपाल से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह कियाय. महिला पर हमले की निंदा करते हुए केजरीवाल ने इसे शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा- ‘ये बेहद शर्मनाक है. अपराधियों की इतनी हिम्मत हो कैसे गई? केंद्रीय गृहमंत्री और उपराज्यपाल से मैं आग्रह करता हूँ कि पुलिस को सख़्त एक्शन लेने के निर्देश दें, कानून व्यवस्था पर ध्यान दें. दिल्लीवासी इस तरह के जघन्य अपराध और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।