देहरादून: पहाड़ों की रानी मसूरी में साल कि पहली हल्की बर्फबारी होने से स्थानीय लोगों के साथ देश विदेश से आ रखे पर्यटकों के चेहरे खिल गए है। वहीं मसूरी के आसपास के क्षेत्र के लाल टिब्बा, धनोल्टी, सुरकंडा देवी और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी होने के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को ठंड की मार भी झेलनी पड़ रही है। मसूरी में बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिल गए है।
बर्फ़बारी के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सप्ताह के अंत में मसूरी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ सकता है। हालांकि भारी बर्फबारी होने के कारण मसूरी धनोल्टी मार्ग सुवाखोली के पास अत्याधिक वाहन होने के कारण जाम लग रहा है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को खासी दिक्कत हो रही है।
बर्फबारी कि वजह से मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे है और बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे है। बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा धनोल्टी और सुवाखोली में भीड़ होने पर मसूरी में ही पर्यटकों को रोका जा रहा है जिससे की जाम कि स्थिति ना हो और पर्यटकों को परेशानियों का सामना ना करना पडे।