दिल्ली: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। बेटे को हमलावरों से बचाते हुए पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जिम में हुए विवाद को लेकर बेटे का झगड़ा हुआ था। जिम में गाने बजाने को लेकर बेटे का कुछ लोगों से विवाद हुआ और वह घायल हो गया और उसे बचाते हुए पिता की मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मयंक नामक लड़का मंगलवार को जिम में एक्सरसाइज कर रहा था, उस दौरान उसकी कुछ युवकों से गाना बजाने को लेकर बहस हो गई थी। मामला इतना बढ़ गया कि मयंक के चहरे पर युवकों ने ब्लेड से वार कर उसे घायल कर दिया। मयंक के पिता को जब इस बात का पता चला तो वो उसे बचाने मौके पर पहुंचे। मामूली झगड़ा चाकूबाजी में बदल गया था और इस दौरान मयंक के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व मयंक के पिता मनोज को पास ही के अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान मनोज की मृत्यु हो गई। इस मामले से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी जोगिन्दर को गिरफ्तार कर लिया गया है व पूरे मामले की जांच चल रही है। अन्य आरोपी फरार है और उनकी तलाश जारी है। अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(ऋषभ गोयाल)