लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम दिया है. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम योगी के साथ बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया.
बीजेपी ने नए संकल्प पत्र में क्या वादे किए –
- 5 साल में सभी किसानों को मुफ्त बिजली
- 5000 करोड़ चीनी मिलों के नवीनीकरण के लिए
- 5 साल में गेंहू और धान एमएसपी पर मिलेगी
- गन्ना किसान को 14 दिन में होगा भुगतान
बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने के बाद योगी बोले कि यह 25 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला पत्र है. 5 साल पहले भी हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में संकल्प पत्र रखा था. उन संकल्पों को मंत्र बनाकर जो कहा था वो करके दिखाया. जो आगे बोलेंगे उनको भी करके दिखाएंगे। योगी ने कहा कि अब यूपी में धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है. सुरक्षा-कानून व्यवस्था को भी ठीक किया गया है. योगी बोले कि डबल इंजन की सरकार में हर एक किसान, गरीब, महिलाओं को बिना भेदभाव के लाभ देने की कोशिश हुई।
घोषणापत्र के साथ-साथ बीजेपी ने ‘कर के दिखाया है’ नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया. इसमें करके दिखाएगी, बीजेपी आएगी लाइन भी है. गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे. धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, दोनों डिप्टी सीएम, स्वतंत्र सिंह भी मौजूद हैं। बीजेपी का घोषणापत्र आने से पहले अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा. वह बोले कि जिनके वादे जुमले हैं, बातें झूठी हैं और जो हर बार जनता को झांसा देते हैं, वो घोषणा पत्र निकालें, संकल्प पत्र, वचन पत्र या शपथ पत्र, यूपी की जनता अब विश्वास नहीं करेगी।
भाजपा का मेनिफेस्टो जारी करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महापौर संयुक्ता भाटिया ने एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत किया। बीजेपी पहले रविवार को अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 जारी करने वाली थी. लेकिन लता मंगेशकर के निधन के बाद उस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर में होगा. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।