उत्तराखंड: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चंपावत जिले में दिल को दहला देने वाला एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 11 लोगों के मारे जाने की खबर हैं. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. ये सभी लोग एक बारात में शामिल थे और शादी खत्म होने के बाद वापस लौट रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मारे गए लोगों के निकट परिजन के लिए आर्थिक मदद की ऐलान किया है।
कुमाऊं के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि सुखीढांग रीठा साहिब रोड के तड़के उस समय हुआ हादसा हुआ जब हादसे के शिकार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।जानकारी के मुताबिक यह बारात टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला से वापस लौट रही थी. जिस गाड़ी में ये लोग सवार थे, वह रात करीब साढ़े 3 बजे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. घटनास्थल से राहत और बचाव कर्मियों ने 14 लोगों के शव निकाल लिए हैं. इस हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।
इस हादसे पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा, ”उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
प्रधानमंत्री ने इस हादसे में मारे गए लोगों के निकट परिजन के लिए 2-2लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. यह राशी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी. इसके अलावा घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।