तमिलनाडु में युवा मामले और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने 18 सितंबर 2023 को एक बार फिर से सनातन धर्म को लेकर फिर से बयान दिया है। उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सनातन धर्म को नष्ट करना ही होगा। दरअसल तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने एक कार्यक्रम में कहा था कि सनातन को खत्म करने की जरूरत नहीं है। राज्य में जाति आधारित भेदभाव बहुत है, लेकिन जन्म के आधार पर सब बराबर है।
उदयनिधि स्टालिन का विवादित बयान
उदयनिधि स्टालिन ने राज्यपाल को जवाब देते हुए कहा, ‘जातिगत भेदभाव के कारण वह सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं। सनातन धर्म को खत्म करना ही होगा। राज्यपाल भी वही कह रहे हैं, हमारा मानना है कि जन्म के आधार पर जाति खत्म होनी चाहिए।
हमारे लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं
तमिलनाडु के राज्यपाल ने 17 सितंबर 2023 को कहा कि मैं अखबारों में पढ़ता हूं कि एससी-एसटी के हमारे लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाता है। भारत में जातिगत भेदभाव नहीं होना चाहिए। यह दर्दनाक है, हिंदू धर्म ऐसा नहीं कहता है। हिंदू धर्म समानता की बात करता है।
उदयनिधि को राजनीतिक भविष्य की सीख
उदयनिधि के ऐसे बयानों को लेकर सांसद टीआर बालू ने उन्हें सलाह देते हुए कहा, अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर आपकों ध्यान देने की जरूरत है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह के बयान से डीएमके साथ-साथ विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे पहले उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी।