UP: ‘रईस को BJP ज्वाइन कराने के पीछे गहरी साजिश’, योगी सरकार के मंत्री नंदी की बगावत से ‘प्रयाग’ में मचा घमासान!

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की बगावत से प्रयागराज में घमासान मच गया है। दरअसल पिछले साल हुए यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में प्रयागराज से बतौर सपा प्रत्याशी और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के खिलाफ चुनावी रण में उतरने वाले रईस चंद्र शुक्ला शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए।

डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महापौर प्रत्याशी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान उनका बीजेपी में स्वागत किया। रईस चंद्र शुक्ला की बीजेपी में एंट्री के  बाद ही योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उसने अपने ही पार्टी के खिलाफ बगावत के सूर तेज कर दिए। उन्होंने कहा कि वह अपनी हठधार्मिता के चलते लगातार पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं और मैं उनके मनमाने रवैये की घोर निंदा करता हूं।

मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि विपक्षी उम्मीदवार को पार्टी ज्वाइन कराना बेहद गंभीर प्रकरण और गहरी साजिश है। ये अवैध है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी पार्टी की रीति-नीति व लोकतांत्रिक मूल्यों में गहरी आस्था के सिद्धान्त से प्रतिकूल है।

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के खिलाफ रईस चंद्र शुक्ला ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इसमें रईस चंद्र शुक्ला की 26 हजार से ज्यादा वोटों से हार हुई थी। अब उनके पार्टी ज्वाइन करने पर नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। वहीं निकाय चुनाव से पहले नंदी के इस बयान से बीजेपी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि अभी तक बीजेपी ने उनका कोई विरोध नहीं है।

Exit mobile version