UP: पैसों के लालच में आकर मां-बेटे ने मिलकर की हत्या, दादी और पिता को मारी गोली, फिर पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

उत्तर प्रदेश: आज के दौर में रिश्तों से ज्यादा पैसों की अहमियत बढ़ती जा रही है. लालच के चक्कर में आकर लोग दर्दनाक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. चंद रुपयों के लिए हत्या के मामले बढ़ते जा रहे है. कुछ कागज़ टुकड़ों के लिए खून के रिश्ते तार-तार हो रहे है. ऐसा ही एक मामला शाहजहांपुर के तिलक क्षेत्र से आया है. जहां कुछ पैसे के विवाद में लड़के ने खौफनाक कदम उठा लिया.

लड़के ने अपनी मां के साफ मिल कर अपने ही पिता और दादी की बेरहमी से हत्या कर दी. मामला शाहजहांपुर के थाना तिलहर के मक्का गांव का बताया जा रहा है. तिलहर थाना क्षेत्र के मरकक्का गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कलयुगी बेटे ने अपने दादी और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लड़का मोहित की दादी ने खेत बेचा था.

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1648936891851440128?s=20

प्रॉपर्टी के लालच में आकर मोहित ने उठाया कदम

मोहित ने उस खेत के बदले 2 बीघा खेत भी खरीद लिया था. जिसके बाद मोहित ने बाकी बचे पैसों को अपने अकाउंट में डाल दिये थे. मोहित आये दिन अपने पिता सोमपाल और दादी भगवती से पैसे की मांग करता था. दादी ने पैसे नहीं दिए तो मोहित ने दादी और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. मोहित ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और बेरहमी से अपने परिवार को मौत के घाट उतार दिया.

दादी और पिता को मारी गोली की हत्या

जिसके बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई. आस पास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसेक बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है की आरोपी मोहित मौके से फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस मामले जांच के साथ फरार आरोपी मोहित की तलाश में जुटी है.

इसे भी पढ़ें – Azamgarh News: नाबालिग लड़की को पहले किया किडनैप फिर कराई जबरदस्ती शादी

Exit mobile version