UP: ‘मायावती को बनाए PM, दलित की बेटी को भी है हक’, योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर बोले OP राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल मंत्री दयाशंकर सिंह ओमप्रकाश राजभर से मिलने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यालय पहुंचे हैं। उनकी इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। आखिर इस मुलाकात के क्या सियासी मायने निकालते हैं? आखिर दोनों के बीच क्या बात हो रही है?

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ओमप्रकाश राजभर ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से कहा है कि मायावती को पीएम बनाना चाहिए। एक दलित की बेटी को भी पीएम बनने का हक है। हालांकि इस मुलाकात के बाद सियासी दलों में क्या हलचल पैदा होती है। इस पर अभी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

Exit mobile version