UP News : शिकायत लिखने से पुलिस ने किया इनकार तो रेप पीड़िता ने दी जान

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से एक मामला सामने है जहां पर पुलिस ने रेप पीडिता की शिकायत लिखने से ही इनकार कर दिया।

UP Police,gang rape survivor,Gang Rape survivor committed suicide

UP News : उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने है जहां पर पुलिस ने रेप पीड़िता की शिकायत लिखने से ही इनकार कर दिया। रेप पीड़िता उसके साथ जुल्म करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के मकसद से अपने पिता के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची थी।

लेकिन पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद उसके साथ जो हुआ उसे सुनकर आज हर तरफ उत्तर प्रदेश की पुलिस को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। आपको बता दें कि पुलिस ने उसकी शिकायत लिखने के बजाय उसके पिता के साथ एक अलग रिपोर्ट लिखने को कहा जिसमें उसके साथ ज़ुल्म करने वालों और उसके साथ हुई पूरी घटना का कहीं भी ज़िक्र नहीं था। पुलिस इंस्पेक्टर का लड़की के पिता को इस तरह से दूसरी रिपोर्ट लिखने के लिए मजबूर करने की घटना ने सभी के मन में उत्तर प्रदेश पुलिस को लेकर निष्क्रियता का भाव पैदा कर दिया है।

शरीर पर नहीं मिला कोई चोट का निशान 

जानकारी के मुताबिक जब मृत लड़की के शरीर का पोस्टमार्टम किया गया तो उसके शरीर पर किसी भी तरह के निशान या चोट की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं इस घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौत का कारण फांसी की वजह से दम घुटना हो सकता है । इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े सभी साक्षयों को चार्जशीट में ज़रूर शामिल किया जाएगा।

Air India: मुंबई से केरल जा रहे एयर इंडिया के विमान में बम… 

पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, और एसआई नासिर कुरैशी को मामले को ठीक से न संभालने के कारण हटा दिया गया है। उनके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version