UP: सलीम की छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने छोड़ा स्कूल जाना, अब पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

उत्तर प्रदेश: कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर विपक्ष से निशाने से घिरी योगी सरकार ने छेड़छाड़ के आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. दरअसल ये मामला प्रदेश के संभल जिले (Sambhal District) के हयातनगर थाना क्षेत्र का बताया गया है.

यहां शुक्रवार को स्‍कूल जाते समय एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. जिलके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले में FIR दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी जानकारी पुलिस ने दी है.

पुलिस ने बताया है कि 12 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दूसरे समुदाय के युवक को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने बताया कि हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायट्रिन कस्बे निवासी एक व्यक्ति ने आज सुबह पुलिस को सूचना दी कि उनकी 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री से स्‍कूल जाते समय सलिम नाम का युवक छेड़छाड़ और पीछा करता है.

इसके साथ ही एएसपी ने इस मामले में बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354डी और पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें – Ankita Murder Case: गुस्साए लोगों ने पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगाई आग

Exit mobile version