UP: नए साल से रोडवेज बसों में स्मार्ट कार्ड से सफर, पांच तरह के स्मार्ट कार्ड होंगे जारी, टिकट काउंटर पर मिलेगी रीचार्ज की सुविधा

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) प्रशासन अपने यात्रिओं को बड़ी सौगात देने जा रहा है। दरअसल UPSRTC नए साल से यात्रियों को स्मार्ट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराएगा। यात्री उसी कार्ड से रोडवेज बसों में सफर का लुफ्त उठा सकेंगे, तो वहीं स्मार्ट कार्ड से यात्रियों और परिचालक के बीच टिकट और पैसे को लेकर झगड़े की नौबत भी नहीं आएगी। वहीं यात्री साधारण से लेकर एसी बसों में भी इसी कार्ड से बिना किसी परेशानी के सफर कर सकेंगे।

15 जनवरी तक लांच होंगे स्मार्ड कार्ड

बता दें कि बस अड्डों पर पांच प्रकार के स्मार्ट कार्ड बनाये जाएंगे। कार्ड को 50 रुपये में रिचार्ज किया जा सकेगा। मिली जानकारी के अनुसार राज्य सड़क परिवहन निगम की अगले साल 15 जनवरी तक कार्ड को लांच करने की तैयारी है। वहीं लखनऊ, गाजियाबाद में स्मार्ट कार्ड योजना पाइलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हो रही है।

परिवहन मंत्री के आदेश पर जारी हो रहे स्मार्ट कार्ड

परिवहन निगम मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक आईटी यजुवेंद्र सिंह का कहना है कि नए साल यानी 15 जनवरी से स्मार्ट कार्ड की लांचिंग होगी। लखनऊ और गाजियाबाद में स्मार्ट कार्ड योजना पाइलेट प्रोजेक्ट के तौर पर जारी किए जाएंगे। ये कार्ड बस स्टेशनों के टिकट काउंटर से मिलेगे। यात्री 50 रूपये में कार्ड को रिचार्ज करा सकेगा।वहीं यह स्मार्ट कार्ड परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के आदेश पर 15 जनवरी से लांच किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े-Bijnor: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को कूचला, मासूम सहित 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत, एक घायल

Exit mobile version