उत्तर प्रदेश की पुलिस जहां एक और महिला सम्बन्धी सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करते दिखती है। तो वहीं आए दिन उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहें। जो की पुलिस व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़ें कर रहीं है। यूपी में महिलाओं से लेकर बच्चियां तक महफूज नजर नहीं आ रही हैं। जहां एक बड़ा मामला बांदा के बिसंडा में रविवार को देखने को मिला है। 60 साल के एक बुजुर्ग ने 7 वर्षीय मासूम के साथ छेड़छाड़ के बाद रेप की कोशिश की। जिसके बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
बच्ची को जान से मार देने की धमकी भी दी
आपको बता दें, रविवार की शाम जब 7 साल की मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी वहां पड़ोस में रहने वाला 60 वर्षीय बुजुर्ग टॉफी खिलाने के बहाने मासूम को बुलाता है, और बच्ची को अपने घर ले जाता है। बच्ची को घर ले जानें के बाद वहां उससे छेड़छाड़ कर, गलत नीयत से उसके कपड़े उतारने लगता है। जिसके बाद बच्ची रोने लगी तो उसे जान से मार देने की धमकी भी दी।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया
बच्ची जब जोर से चीखने-चिल्लाने लगी तो आरोपी को लगा कि ऐसे लोगों को पता चल जायेगा। जिसके बाद वह अचानक हड़बड़ा गया और बच्ची उस दौरान वहां से भाग निकली। बच्ची ने घर पहुंचते ही अपने परिवार वालों को पुरी आपबीती सुनाई। परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बयां की।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तुरन्त मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।
आरोपी मासूम के साथ रेप करना चाहता था
ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के इलाके में 60 साल के बुजुर्ग ने 7 साल की बच्ची को अपने घर ले जाके उसके साथ छेड़छाड़ की है। उसके बाद वह मासूम का रेप करना चाहता था लेकिन किसी तरह वह उसके चंगुल से भाग निकली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।