CM Yogi ने चेताया- ‘अब जो डेमोग्राफी बदलने की कोशिश करेगा, उसे खुद पलायन करना पड़ेगा’

संभल हिंसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी कि प्रदेश में अब किसी क्षेत्र की डेमोग्राफी बदलने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वालों को प्रदेश छोड़ना पड़ेगा।

CM Yogi

CM Yogi Warning: संभल हिंसा मामले की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अब कोई भी व्यक्ति या संगठन किसी भी क्षेत्र की जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) को बदलने की कोशिश नहीं कर सकेगा। जो ऐसा करेगा, उसे प्रदेश या जिले से खुद पलायन करना पड़ेगा। प्रतापगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें जानबूझकर दंगे करवाकर इलाकों को ‘हिंदू विहीन’ बनाती थीं, लेकिन अब ‘डबल इंजन’ की सरकार में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

संभल हिंसा पर सीएम योगी का सख्त रुख

प्रतापगढ़ पहुंचे CM Yogi आदित्यनाथ ने संभल हिंसा मामले पर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की जनसांख्यिकीय बदलाव की कोशिश पर कड़ी कार्रवाई होगी। सीएम योगी ने कहा, “पहले की सरकारों में हिंदुओं की डेमोग्राफी को कम करने की योजनाबद्ध कोशिशें होती थीं। अब ऐसा करने वालों को खुद प्रदेश से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।”

विपक्ष पर तीखा हमला

CM Yogi ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन दलों के शासन में चुन-चुनकर हिंदुओं पर अत्याचार करवाए जाते थे और दंगे करवाकर क्षेत्रों को “हिंदू विहीन” बना दिया जाता था। लेकिन अब ‘डबल इंजन’ की सरकार में बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर नागरिक को मिल रहा है। उन्होंने कहा, “हम तुष्टिकरण नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण के माध्यम से सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

प्रतापगढ़ में सीएम योगी की घोषणाएं

प्रतापगढ़ में आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को 550 करोड़ की 116 परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपी, छात्रों को लैपटॉप वितरित किए और योजना के लाभार्थियों को 25-25 हजार रुपये के ऋण चेक दिए। मावला देवी धाम में दर्शन करने के बाद सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश की कानून-व्यवस्था व विकास को अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

“आज माफिया मुक्त प्रदेश”

CM Yogi ने दावा किया कि उनकी सरकार के प्रयासों से प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति ऐतिहासिक रूप से बेहतर हुई है। उन्होंने कहा, “पहले की सरकारों में दंगे आम बात थे, लेकिन आज प्रदेश माफिया मुक्त हो चुका है। अगर कोई बेटी-बहन की इज्जत पर हाथ डालता है तो उसका अगली चौपाल पर काम तमाम हो जाता है।” सीएम ने यह भी कहा कि आज व्यापारी निर्भीक होकर कारोबार कर रहे हैं और सरकार की प्राथमिकता बेटियों की सुरक्षा है।

Price Drop:घरेलू उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत, कई शहरों में कम हुए दाम, LPG गैस Cylinder कितना हुआ सस्ता

Exit mobile version