Meerut News: मंदिर में प्रसाद चढ़ाने पर दबंगों ने दलित युवक को दी ‘थर्ड डिग्री’, तोड़ा हाथ और मुंह पर किया पेशाब

यूपी के मेरठ में सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां दबंगों ने मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने पर दलित युवक को पीटा, पेशब मुंह पर किया।

मेरठ ऑनलाइन डेस्क। जानी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित युवक ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि दबंगों ने मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की। उसका हाथ तोड़ दिया और मुंह पर पेशाब किया। पीड़ित का आरोप है उसने स्थानीय पुलिस में जाकर शिकायत की पर सुनवाई नहीं हुई। कार्रवाई नहीं होने पर युवक एसएसपी ऑफिस आया और अपनी दास्तां बयां की। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ जांच के आदेश दिए हैं।

1 दिसंबर की है घटना

जानी थाना क्षेत्र के रहने वाले दलित युवक बुधवार को एसएसपी से मिला और पूरी घटना की जानकारी दी। युवक ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। 1 दिसंबर को गंगा स्नान के लिए गढ़मुक्तेश्वर स्नान करने गया था। वहां से लौटते समय वो गढ़गंगा से जल लाया। गंगाजल को कुराली गांव के शिव मंदिर में चढ़ाने के लिये गया था। तभी रास्ते में दीपू उर्फ शिवा, निशांत, आकाश और कुछ अज्ञात युवक भी पहुंचे।

दबंगों से ऐसे बचाई जान

युवक का आरोप है कि इन लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्द कहे। इसके साथ ही रुपये, मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि डंडे से पीटते हुए उसे नाले में फेंक दिया। जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई और गंभीर चोट आई। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसके चेहरे पर यूरिन भी किया। किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी

पीड़ित का कहना है कि उसने जानी थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन अब तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। आरोपियों को उसके थाने में जाकर शिकायत करने की बात भी पता चल गई तो धमकी भी दी है। युवक का आरोप है कि दबंग उसके घर पर आए और शिकायत वापस नहीं लेने पर जान से मार डालने की धमकी दी। युवक का आरोप है कि वह कईबार थाने गया पर वहां से उसे डांट कर भगा दिया गया।

आरोपियों पर दर्ज हुई एफआईआर

एसएसपी के आदेश के बाद थाना जानी में पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी। एसपी देहात को भी जांच कराने के आदेश दिये गए हैं। एसपी देहात ने प्रकरण की जांच भी शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय पुलिस भी एक्शन में आते हुए आरोपियों के घर पर दबिश दी है।

Exit mobile version