Hardoi shootout: हरदोई जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। मल्लावां क्षेत्र में रविवार रात अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष विशाल जायसवाल के करीबी सहयोगी ताजुद्दीन उर्फ शानू को गोली मार दी। गोली उसकी गर्दन में लगी, लेकिन शानू ने हिम्मत नहीं हारी। खून बहता रहा, दर्द झेलता रहा… फिर भी वह खुद बाइक चलाकर पेट्रोल पंप तक पहुंचा और साथियों को बताया — “गोली मार दी मुझे…” यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रही है। शानू की जिंदादिली और बहादुरी को देखकर लोग उसकी सराहना कर रहे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हरदोई में दिल दहला देने वाली वारदात!
गर्दन में गोली लगने के बाद भी बाइक दौड़ाता रहा शानू
खून बहता रहा, फिर भी खुद पहुंचा पेट्रोल पंप
पूरी घटना CCTV में कैद, वीडियो वायरल
पुलिस जांच में जुटी, हमलावर फरार@hardoipolice @Uppolice @dgpup @CMOfficeUP #Hardoi #UttarPradesh… pic.twitter.com/ldQPTdjSna
— News1India (@News1IndiaTweet) July 29, 2025
बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, फिर भी नहीं टूटी हिम्मत
Hardoi जनपद के मल्लावां क्षेत्र में रविवार रात करीब 10 बजे कटरा-बिल्हौर हाईवे पर स्थित आसमानी पैलेस के पास यह सनसनीखेज घटना हुई। काजीपुर निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता विशाल जायसवाल के पर्सनल असिस्टेंट ताजुद्दीन उर्फ शानू अपने घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसका पीछा कर उसे गोली मार दी। गोली उसकी गर्दन में लगी, लेकिन वह न तो घबराया और न ही बेहोश हुआ।
CCTV में कैद हुआ हर पल, अब सोशल मीडिया पर वायरल
गंभीर रूप से घायल शानू ने हिम्मत दिखाते हुए सड़क पर ही अपनी बाइक दौड़ाई और पास के पेट्रोल पंप तक पहुंचा। वहां मौजूद साथियों को उसने बताया कि उसे गोली मार दी गई है। यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें शानू की हालत देखकर लोग दंग रह गए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो चुका है और लोग उसकी बहादुरी की मिसाल दे रहे हैं।
लखनऊ रेफर, हालत स्थिर, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद शानू को तत्काल सीएचसी मल्लावां ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। Hardoi सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि शानू की हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में कई टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार को मिल रही थी धमकियां, अब जिला बना चर्चा का केंद्र
परिजनों का कहना है कि शानू को पहले से धमकियां मिल रही थीं। अब यह हमला कहीं न कहीं उसी से जुड़ा माना जा रहा है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। घटना के बाद मल्लावां क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं शानू की बहादुरी पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है।