Siddharthnagar : नव प्रवर्तन जागरूकता के क्षेत्र में नव प्रवर्तन के क्षेत्र से संबंधित यंत्र ,मशीन, परिवहन के साधन, घरेलू उपयोग के सामान ,जैव विविधता के सृजनात्मक उपयोग, पौधों की प्रजातियां, पशुओं व मानव के लिए हर्बल औषधि या जड़ी बूटी, ऊर्जा उत्पादन या संरक्षण के लिए उपकरण तथा गांव शहर में जीवन संघर्ष के दौरान उपजी तरकीब व अन्य स्वनिर्मित मशीनें आदि किसानों, कारीगरों, शिल्पकारों, मजदूरों की ओर से बनाए गए विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी 21 नवंबर को सुबह 11 बजे से कृषि भवन में लगेगी।
सीडीओ सिद्धार्थनगर की बड़ी पहल
मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद के प्रत्येक विकास खंडों से पांच-पांच प्रगतिशील किसानों को नव प्रवर्तन प्रदर्शनी कार्यक्रम में नव प्रवर्तन से संबंधित मशीन, विज्ञान मॉडल के साथ आमंत्रित किया गया है। बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नव प्रवर्तकों को बढ़ावा दिए जाने की दृष्टि से विशेष बल दिया जा रहा है। जिसमें असंगठित क्षेत्र के नवअन्वेषकों, नव प्रवर्तकों को, जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्यरत हैं एवं जिन्होंने स्कूली शिक्षा प्राप्त नहीं की है, के सृजनात्मक एवं रचनात्मक खोजों, अन्वेषणों को सहयोग प्रदान किए जाने की दिशा में जिला विज्ञान क्लब महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।
यह भी पढ़ें : गैंग्स ऑफ कुशीनगर: रास्ते का मामूली विवाद कैसे बना खूनी खेल की वजह? वीडियो भी वायरल
कुशल कामगारों को मंच देने का प्रयास
मुख्य विकास अधिकारी के मुताबिक जिला विज्ञान क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नव सृजित मौलिक नव प्रवर्तन, नव प्रवर्तकों को नवप्रवर्तन से संबंधित मशीनों, विज्ञान मॉडल के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नव प्रवर्तकों को नकद पुरस्कार व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने जनपद के किसानों, कारीगरों, शिल्पकारों तथा नव अन्वेषों को विज्ञान प्रदर्शनी में 21 नवंबर को कृषि भवन में प्रतिभाग करने की अपील की है।