Internet Restored in Sambhal: संभल में हुए बवाल के बाद इंटरनेट पर लगी रोक हटा ली गई है। मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल होने से लोगों को राहत मिली है। इस बीच संभल जिला प्रशासन ने किसी भी राजनीतिक दल के प्रवेश पर रोक लगा दी है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिले के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, संभल जिला प्रशासन ने अगले 10 दिनों तक किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधिमंडल के प्रवेश पर रोक लगा दी है। यह रोक पहले 30 नवंबर तक थी जिसे अब 10 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि अगले 10 दिनों के बाद हालात को देखते हुए इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।
सपा प्रतिनिधिमंडल कल जाएगा संभल
समाजवादी पार्टी ने घोषणा की है कि पार्टी का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 30 नवंबर को संभल जाएगा और प्रभावित लोगों से मुलाकात करने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को रिपोर्ट देगा। प्रतिनिधिमंडल में कई सांसद और विधायक भी शामिल हैं। सपा से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संभल का दौरा करेगा। माता प्रसाद के साथ विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव भी संभल आएंगे। उनके साथ सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल भी मौजूद रहेंगे।
हिंसा में 4 लोगों की हुई मौत
बता दें कि कोर्ट के आदेश पर 19 नवंबर को जामा मस्जिद का पहला सर्वे होने के बाद से ही संभल में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिस याचिका पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है, उसमें दावा किया गया है कि जिस स्थान पर जामा मस्जिद है, वहां कभी हरिहर मंदिर था। 24 नवंबर को मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गई थी और 25 अन्य घायल हो गए थे।
ये भी पढ़े: Hyderabad News : चिकन बिरयानी में सिगरेट, हैदराबाद के रेस्टोरेंट की लापरवाही से फूटा लोगों का गुस्सा