Kanpur audio scandal: कानपुर में एक और ऑडियो कांड ने सियासी और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। वायरल हो रहे कथित ऑडियो में एक महिला अधिकारी को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ अपशब्द कहते सुना जा रहा है। ऑडियो में महिला कहती है, “अरे डीएम ही तो है, भगवान थोड़ी ना है… यहां सभी पढ़ाई करके आए हैं।” बताया जा रहा है कि यह ऑडियो जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह का है, हालांकि उन्होंने साफ इंकार किया है कि यह उनकी आवाज है। इससे पहले, कानपुर में सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी का भी एक ऐसा ही विवादित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसने बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया था। फिलहाल, ताज़ा ऑडियो चर्चा का विषय है।
पुराना मामला और जांच
जानकारी के अनुसार, शिल्पी सिंह पहले भी विवादों में रह चुकी हैं। जून में छात्रवृत्ति घोटाले में गड़बड़ी के मामले में एसीएम-3 की जांच रिपोर्ट में उन्हें और एक पटल बाबू को दोषी पाया गया था। इसके बाद डीएम ने निदेशालय को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा था। ताज़ा वायरल ऑडियो में कथित तौर पर वही डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ नाराजगी जताते हुए अपशब्द कह रही हैं।
अधिकारी का पक्ष
इस विवाद पर शिल्पी सिंह ने कहा कि उन्होंने ऑडियो सुना है, लेकिन वह उनकी आवाज नहीं है। उनका दावा है कि कोई उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है। उधर, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें इस अपुष्ट ऑडियो की जानकारी मिली है और संबंधित अधिकारी ने इससे इंकार किया है।
Kanpur डीएम ने यह भी कहा कि यदि कोई निजी पलों में अपनी मानसिक स्थिति के कारण कोई संवाद करता है, तो उस पर प्रतिक्रिया देना आवश्यक नहीं है। बावजूद इसके, शहर में यह ऑडियो चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।