Kanpur sex racket: यूपी के कानपुर में कांग्रेस नेता के होटल में पुलिस ने देर रात छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान सात युवतियों और चार युवकों को गिरफ्तार किया गया, जबकि होटल मैनेजर हर्ष गुप्ता भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। होटल कांग्रेस नेता राजेश सिंह का बताया जा रहा है, जो इसे किराए पर देने का दावा कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, होटल में लंबे समय से इस तरह की गतिविधियां चलने की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने एक सादी वर्दी में ग्राहक बनाकर पुलिसकर्मी को होटल भेजा, जिसके बाद मिली जानकारी पर कार्रवाई की गई।
होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा
Kanpur के रेल बाजार स्थित होटल राजेंद्र पैलेस, जो कांग्रेस नेता राजेश सिंह का है, में पुलिस ने शनिवार देर रात छापेमारी की। बताया जा रहा है कि होटल की आड़ में लंबे समय से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस ने मौके से सात युवतियों और चार युवकों को हिरासत में लिया। जांच में खुलासा हुआ कि यहां ग्राहकों को 1,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक के पैकेज ऑफर किए जाते थे।
राजेश सिंह का कहना है कि उन्होंने यह होटल दो लोगों को किराए पर दे रखा है और उन्हें होटल में चल रही अवैध गतिविधियों की जानकारी नहीं थी। हालांकि, पुलिस इस दावे की भी जांच कर रही है।
ग्राहक बनकर भेजा गया पुलिसकर्मी
Kanpur एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय ने होटल में हो रही गतिविधियों की सच्चाई सामने लाने के लिए एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनकर भेजा। रिसेप्शन पर मौजूद युवक ने खुलेआम युवतियों की उपलब्धता और पैकेज के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस टीम को संकेत दिया गया और एसीपी के नेतृत्व में होटल में छापेमारी की गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से होटल में अफरा-तफरी मच गई।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
यही होटल वर्ष 2023 में भी चर्चा में आया था, जब क्राइम ब्रांच ने यहां छापा मारकर युवक-युवतियों को पकड़ा था। लगातार शिकायतें मिलने के बाद एक बार फिर कार्रवाई की गई। एसीपी आकांक्षा पांडेय ने कहा कि होटल में अनैतिक कार्य होने की शिकायतें मिल रही थीं, जिन्हें गंभीरता से लिया गया।
फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और होटल के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। एसीपी ने स्पष्ट कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।