Kanpur: कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात एक दरोगा पर एक युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें कहा गया है कि दरोगा ने उसके और उसकी पत्नी के बीच के विवाद का फायदा उठाकर उसकी पत्नी से अश्लील बातचीत की है। पीड़ित युवक का आरोप है कि दरोगा सुनील कुमार न केवल उसे धमकाकर पत्नी से दूर करने का प्रयास कर रहे हैं, बल्कि उस पर दहेज उत्पीड़न के मामले दर्ज करवाकर उसे जेल भेजने की भी धमकी दे रहे हैं। इस मामले में पुलिस को दरोगा और पीड़िता की आपत्तिजनक व्हाट्सएप चैट भी दिखाई गई है, जिसमें दरोगा पत्नी को लॉन्ग ड्राइव पर चलने का ऑफर कर रहे हैं। मामले की जांच जारी है और पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित ने दिखाई अश्लील चैट
Kanpur के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा सुनील कुमार पर एक युवक सैफ ने आरोप लगाया है कि वह उसकी पत्नी से जबरन नजदीकियां बढ़ा रहे हैं और उसका रिश्ता तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सैफ ने बताया कि उसके और उसकी पत्नी के बीच हाल ही में कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद उसकी पत्नी ने ग्वालटोली थाने में दहेज उत्पीड़न की FIR दर्ज करवाई। इस FIR के दौरान ही दरोगा सुनील कुमार ने उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ा लीं और उसे अपने प्रभाव में लेकर उससे निजी चैटिंग करने लगे।
सैफ का कहना है कि दरोगा ने न केवल उसकी पत्नी से अश्लील और आपत्तिजनक बातें की, बल्कि उसकी पत्नी को लॉन्ग ड्राइव पर चलने का ऑफर भी दिया। व्हाट्सएप पर की गई बातचीत में दरोगा ने उसकी पत्नी के कहने पर उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया है। सैफ ने यह भी बताया कि दरोगा ने उसे धमकाया है कि वह कहीं भी शिकायत करेगा तो उसकी सुनवाई नहीं होगी, और ज्यादा से ज्यादा उसका ट्रांसफर करवा सकता है।
चैट प्रूफ लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचा पीड़ित
सैफ ने अपने पास दरोगा और पत्नी की बातचीत के 100 से ज्यादा पेज के चैट प्रिंटआउट लेकर पुलिस कार्यालय में शिकायत की। उसने अपनी पत्नी के साथ हुई दरोगा की अश्लील चैटिंग के सबूत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपे हैं। सैफ ने इस बातचीत में दरोगा द्वारा कही गई बातों को दिखाया, जिसमें दरोगा ने उसकी पत्नी को कई बार लॉन्ग ड्राइव पर चलने के लिए कहा और उसकी पत्नी ने उसे जेल भिजवाने की बात कही।
सैफ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसकी पत्नी के साथ दरोगा की नजदीकियां उसकी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर रही हैं। उसने कहा कि दरोगा के दबाव में उसकी पत्नी उसके खिलाफ झूठे केस दर्ज करवा रही है और वह मानसिक और भावनात्मक रूप से परेशान हो गया है।
UP Byelection: नहीं थम रहा यूपी में पोस्टर वॉर, सीएम योगी के नारे के जवाब में सपा ने लगावाएं पोस्टर
Kanpur पुलिस की प्रतिक्रिया
इस मामले पर Kanpur डीसीपी महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हो गया है और मामले की जांच तीन दिन में पूरी कर ली जाएगी। डीसीपी के निर्देश पर दरोगा सुनील कुमार को नोटिस भेजा गया है और उनसे इस मामले पर पूछताछ की जाएगी। वहीं, थाना प्रभारी टीवी सिंह ने भी पुष्टि की है कि सुनील कुमार को नोटिस तामील करवाकर बुलाया गया है ताकि वह अपनी सफाई दे सकें।
पुलिस की साख पर उठे सवाल
Kanpur के इस मामले ने पुलिस प्रशासन की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि एक दरोगा, जो कानून का रखवाला है, वह इस तरह से एक पीड़ित के परिवार को और मुश्किलों में डाल रहा है। पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और उम्मीद है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।