बंदर के हाथ से खाने में गिरा जहर: बहू ने घरवालों को परोसी जहरीली कढ़ी, सास की मौत, 3 की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक दर्दनाक हादसे में कीटनाशक दवा वाली कढ़ी खाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन सदस्य बीमार हैं। बंदर के हाथ से गिरी पुड़िया इस घटना की वजह बनी।

Kaushambi

Kaushambi accident: कौशांबी जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक परिवार के खाने में गलती से कीटनाशक दवा गिर जाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के लौगावां गांव की है। दरअसल, जब घर में बहू खाना बना रही थी, तभी एक बंदर मुंडेर पर आकर बैठ गया। उसके हाथ में कीटनाशक की पुड़िया थी, जो डंडा लेने गई बहू की अनुपस्थिति में खाने के पास गिर गई। बहू को इस बात का पता नहीं चला और उसने जहरीली कढ़ी पूरे परिवार को परोस दी। खाना खाने के बाद सभी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। Kaushambi अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग सास की मौत हो गई।

बंदर की हरकत बनी मौत की वजह

लौगावां गांव में रहने वाले 50 वर्षीय दिनेश कुमार किसान हैं। सोमवार को उनकी पत्नी माया देवी घर के बरामदे में खाना बना रही थी। इस दौरान एक बंदर मुंडेर पर आकर बैठा, जिसके हाथ में कीटनाशक दवा की पुड़िया थी। माया डंडा लेने अंदर गई तो बंदर पुड़िया गिराकर भाग गया। माया ने इस पर ध्यान नहीं दिया और कढ़ी बनाने में जुटी रही।

पेट्रोल जैसी बदबू से हुआ शक

दिनेश जब खेत से लौटे तो माया ने सामान्य रूप से पति समेत परिवार को कढ़ी परोस दी। खाना खाते समय दिनेश ने बताया कि कढ़ी से पेट्रोल जैसी बदबू आ रही थी, लेकिन उन्होंने सोचा यह बाहर खड़ी बाइक से आ रही होगी। बाद में बदबू तेज होने पर माया से पूछा गया, तब उसने बंदर वाली घटना बताई। जब दिनेश ने रसोई में जाकर देखा तो कीटनाशक की पुड़िया पास में ही पड़ी थी।

सास की मौत, तीन की हालत गंभीर

दिनेश को जब तक सच्चाई समझ आई, तब तक परिवार के सभी सदस्य खाना खा चुके थे। खाने के कुछ देर बाद ही दिनेश की 75 वर्षीय मां कमला देवी, पत्नी माया देवी, छोटे भाई और खुद दिनेश की तबीयत बिगड़ने लगी। सभी को उल्टियां होने लगीं। पड़ोसियों की मदद से चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान कमला देवी की मौत हो गई, जबकि दिनेश, उनकी पत्नी और भाई की हालत नाजुक बनी हुई है।

बुजुर्ग मां की मौत से दिनेश के परिवार में मातम छा गया है। गांव में भी इस घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोदी सरकार ने दबाया ‘ऑपरेशन क्लीन’ का बटन, 30 दिन तक जेल में रहे PM-CM और मंत्री तो 31वें दिन छिन जाएगी कुर्सी

Exit mobile version