Kaushambi : Anti-Terrorism Squad (ATS) की टीम ने कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश के मामले में कौशाम्बी के दो मदरसों में छापा मारा है। मगर जनपद पुलिस इस बात की से इनकार कर रहे हैं।
मंगलवार की शाम को ATS की टीम जनपद के सराय अकिल और चरवा इलाके के मदरसों में पहुंची थी। ATS की टीम ने कई घंटो तक पूछताछ की गयी थी। लोगों ने बताया कि गाड़ी से कुछ लोग यहां आए थे। कुछ देर बाद यहां से वे लोग चले गए थे।
फर्जी नागरिकता की चर्चा
कौशांबी के लोगों में चर्चा है कि दो कट्टरपंथी मौलाना, जो पीएफआई के एजेंट हैं, जो फर्जी भारतीय नागरिकता लेकर रह रहे हैं। यह नेपाल के निवासी हैं, जिनमें से एक का नाम तो फिरोज बताया गया है, जबकि दूसरे का नाम अभी पता नहीं चल सका है। उनके खिलाफ कानपुर, फतेहपुर और कौशांबी में दीनी तालीम के जरिए लोगों को भड़काने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में मुकदमे दर्ज हैं।\
अमेठी में पुलिस की मुस्तैदी से बकरे चोर गिरफ्तार, तालाब में छिपने की कोशिश नाकाम
पुलिस अधीक्षक ने बताया
Kaushambi पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से कार्य करती हैं और उनका कार्य करने का तरीका अलग होता है। यह जरूरी नहीं कि वे जिस क्षेत्र में छापेमारी कर रही हों, वहां की स्थानीय पुलिस को पहले से सूचित करें। उन्हें ऐसी किसी छापेमारी की जानकारी नहीं है।
(यह खबर सूफिया ताहिर इन्टर्न द्वारा की गई है)