Lucknow attack: लखनऊ में हजरतगंज स्थित सीबीआई दफ्तर के बाहर उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति ने वहां तैनात एएसआई वीरेंद्र पर अचानक धनुष-बाण से हमला कर दिया। हमलावर ने बाण सीधे वीरेंद्र के सीने में मारा, जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़े। घटना के बाद उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि हमलावर एक पूर्व रेलवे कर्मी है, जिसे सीबीआई ने पहले ट्रैप किया था। इसी रंजिश में उसने यह खौफनाक वारदात अंजाम दी। पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
#Lucknow :
CBI में तैनात एसआई वीरेंद्र पर धनुष बाण से वार
सीबीआई कार्यालय में धनुष बाण से वार
CBI कार्यालय में हुई घटना की पुलिस को मिली सूचना
सूचना पाकर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घायल एसआई वीरेंद्र का सिविल अस्पताल में इलाज जारी
CBI SI की तहरीर पर हजरतगंज थाने में… pic.twitter.com/4Ekf5zeDT6
— News1India (@News1IndiaTweet) May 23, 2025
गेट पर खड़े थे एएसआई, अचानक हुआ हमला
यह सनसनीखेज वारदात मंगलवार दोपहर हजरतगंज की नवल किशोर रोड स्थित सीबीआई दफ्तर के पास हुई। एएसआई वीरेंद्र परिसर के गेट के पास खड़े थे, तभी अचानक एक बाण आकर उनके सीने में लगा। बाण लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े। शुरुआत में लोगों को लगा कि कोई बच्चा खेल रहा होगा, लेकिन तभी सामने से एक व्यक्ति भागता दिखा, जिसे वहां मौजूद लोगों और पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
बाण का नुकीला हिस्सा था लोहे का, मौके पर हुआ खून से लथपथ
Lucknow हमले में इस्तेमाल किया गया बाण लोहे के नुकीले हिस्से वाला था, जिससे एएसआई वीरेंद्र को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लेकर धनुष-बाण भी बरामद कर लिया है। फिलहाल एएसआई वीरेंद्र का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
सीबीआई से रंजिश बनी हमले की वजह?
Lucknow पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी रेलवे का पूर्व कर्मचारी है। सीबीआई ने कुछ साल पहले उसे घोटाले के आरोप में ट्रैप किया था, जिसके चलते उसकी नौकरी चली गई थी। तभी से वह सीबीआई अधिकारियों से रंजिश रखता था और इसी वजह से उसने यह हमला किया। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि अभी हमले की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जांच जारी, सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठे सवाल
इस घटना ने सीबीआई दफ्तर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। धनुष-बाण जैसे हथियार के साथ व्यक्ति का परिसर के पास पहुंच जाना गंभीर चिंता का विषय है। फिलहाल Lucknow पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच भी जारी है।